वो चल पड़ा कुछ ऐसे रास्तों पर,
जहां से लौटने का रास्ता शायद उसको भी मालूम ना था,
.
शहर की दुनिया से कई मिलो दूर,
कुछ अपने खास लोगों से भी दूर,
.
ऊंचे, गहरे ओर संकरे पहाड़ों के बीचों बीच,
घाटियों को चीरता हुआ,
सर सराती हवा सी बेहति बर्फ के कनों की चादर से लिपटा हुआ,
वो ओर उसकी कुछ अधूरी खवाईशें,
.
ले चला अपनी ख्वाहिशों की पोटली बांधकर,
कारवां बनता गया, रास्ते भी बनते गए,
वो चल पड़ा कुछ ऐसे रास्तों पर,
.
कुछ राहें मिली भी ओर कुछ बिछड़ भी गई,
समय का ज़ोर था, हर इंसान की तरह मैं भी एक ही रास्ता चुन सकता था,
तो बड़ लिए मेरे भी कदम, मेरी आने वाली तकदीर की ओर,
.
जिसमे कुछ रातें मैंने अकेले खुले आसमान के तले भी निकाली थी,
कुछ तारों, बादलों, हवाओं, बर्फों ओर तूफानों से बातें करके भी निकाली थी,
कुछ तारों ओर चांद की नीली बहती रोशनी में अपनी जीवनी लिखते हुए निकाली है,
.
काली नीली रात को, सुबह में चढ़ते देखा है,
ख्वाबों की सोच ओर ज़िन्दगी की खोज में,
रात यूहीं निकल गई, मालूम ही नहीं पढ़ा,
सारी रात उसी पहाड़ की नोक पर यूहीं निकल गई,
.
अब आंखें पुकार रही है, एक बस छोटी सी नींद की झपकी को,
सोचता हूं बस दो पंक्ति ओर लिख लू,
सोचता हूं बस दो कदम ओर चल लू,
शायद कई ज़िन्दगी से मुलाकात हो जाए,
.
कभी लगता है, के कितनी दूर चला आया हूं,
कितना समय बीत गया है, अपनो से मिले,
ओर कभी लगता है जैसे कल की ही तो बात है,
सफरनामा सा बन गई है ये ज़िन्दगी,
.
बहुत लोग मिले इस सफर में, बहुत प्यार बांटा ओर पाया भी,
.
ओर वहीं मुलाकात हुई मेरी ज़िन्दगी से,
जब पाया के ज़िन्दगी एक चलती गाड़ी की तरह है,
जिससे भी मिलो, जहां भी मिलो,
प्यार बांटो, मदद करो,
.
क्यूंकि हमेशा साथ कुछ भी नहीं रहेगा,
हम सब की राहें एक दम अलग अलग है,
अंत में जो हमेशा तुम्हारे साथ रहेगा, वो हो तुम खुद,
.
वो चल पड़ा कुछ ऐसे रास्तों पर,
जहां से लौटने का रास्ता शायद उसको भी मालूम ना था,
.
Written By - Kshitij Bajaj (15-02-2019)
.
Journey Continued...
.
PC: @rihaankapoor34 . Thank you bhai.
#india #himachalpradesh
#triund #dharamshala #canonphotography #canon #nikon #nikonphotography #sony #sonyphotography #gopro #goprohero5 #travel #fitness #love #explorer #mountains #traveller #alonetraveller #royalenfield #aesthetic #discovery #nationalgeographic #planetearth #bbctravel #foxtraveller #wanderlust #wanderer #outdoor